विंढमगंज/सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत फुलवार में समोहि नाला पर बांध का निर्माण जिला पंचायत से लगभग 50 लाख की लागत से कराया जा रहा हैं। जिसमें ग्रामीणों ने ठेकेदार व संबंधित जेई के मिलीभगत बताते हुए मनमानी तरीके से अनियमितता का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था। जिसको तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए आज दोपहर में अपर जिला पंचायत सोनभद्र राजेश चौधरी ने मौके से बांध पर पहुच कर बांध की स्थिति को देखा,तो अवाक रह गये। तत्पश्चात खामियों को गिनाते हुए संबंधितो को कड़ी फटकार लगाई तथा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि भी स्थिति में समय रहते बांध की काम को दिन रात युद्ध स्तर पर करने की जरुरत हैं। जिससे ग्रामीण किसानों को किसी प्रकार की क्षति न हो। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम पनिका बिहारी लाल मानिकचंद सूरजमन सतेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीण व संबंधित ठेकेदार व जेई मौजूद थे।