demo
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28, पैकौली गांव के सामने बाइक को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पोल से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खरहरवा गोपालगंज बिहार के श्रद्धालु अयोध्या श्री राम जन्मभूमि का दर्शन कर वापस लौट रहे थे तभी हाटा कोतवाली क्षेत्र के पगारा गांव के सामने नेशनल हाईवे 28 पर अचानक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। टक्कर होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई । आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी घायलों को बस से बाहर निकाल कर हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भिजवाया।
बस दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति 45 वर्षीय पंकज की दर्दनाक मौत हो गई।वही 9 लोग घायल हैं ।जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची एन एच आई की टीम ने क्रेन से बस को हटाकर हाईवे को साफ कर आवागमन शुरू कराया जबकि वहीं हाटा कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भिजवाया है।
घायलों की सूची
- अभिराज कुमार, पुत्र शेखर 30 वर्षीय निवासी भवानीगंज,गोपालगंज,बिहार
- विशाल कुमार पुत्र संत सिंह 20 वर्षीय निवासी खरहरवा, जिला गोपालगंज, बिहार
- संजीव सिंह पुत्र रमेश राय 40 वर्षीय निवासी खरहरवा जिला गोपालगंज, बिहार
- पंकज कुमार पुत्र विश्वनाथ 50 वर्षीय निवासी खरहरवा जिला गोपालगंज, बिहार
- अशोक सिंह पुत्र राघव सिंह 55 वर्षीय निवासी खरहरवा जिला गोपालगंज बिहार
- मीरा देवी पत्नी पंकज कुमार 40 वर्षीय निवासी खरहरवा जिला गोपालगंज,बिहार
- बिंदा देवी पत्नी दीनानाथ सिंह 60 वर्षीय निवासी खरहरवा जिला गोपालगंज, बिहार
- इंदु देवी 60 वर्षीय निवासी खरहरवा,उसका गांव, जिला गोपालगंज,बिहार