नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने एक बार फिर से टीवी के नामी हस्तियों को समन भेजा है. इस केस में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा, क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं निया शर्मा को समन भेजा गया है.
कथित तौर पर इन तीनों सितारों से अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर्स, खास तौर पर ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप और ऑक्टाएफएक्स डॉट कॉम के जरिए अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि ईडी ने इस मामले में अप्रैल महीने में ही मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था. अब इस मामले में ईडी ने कई लोगों का बयान दर्ज करवाया है.
निया और क्रिस्टल फेमस टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में एक साथ काम कर चुकी हैं. यह शो 2011 से 2013 तक काफी पसंद किया गया था. बाद में, क्रिस्टल ने ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘बेलन वाली बहू’ और ‘एक नई पहचान’ जैसे शो में किया और इन सभी शोज को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
निया शर्मा की बात करें तो, वह इन दिनों ‘सुहागन चुड़ैल’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं. ‘सुहागन चुड़ैल’ से निया लंबे वक्त के बाद टीवी की दुनिया में कमबैक किया है. इस शो में वह नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. हाल ही में अपने शो के बारे में बात करते हुए निया ने पीटीआई से काफी चीजें शेयर की थीं. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने टीवी पर वापसी क्यों किया? इसका जवाब देते हुए निया ने कहा था- इस फैसले को मैंने बहुत सोच समझ लिया. पिछले कुछ सालों में कुल मिलाकर टीवी टीआरपी एकदम खत्म गई थी. हर शो तीन से चार महीने में ही बंद हो जा रहे थे. मैंने जिस तरह के शो किए हैं, उनकी लंबी उम्र थी, वे सालों-साल चलते रहे. मेरा हमेशा से मानना था कि एक प्रोजेक्ट ऐसा नहीं होना चाहिए, यह आए और यह ऑफ एयर हो जाए और किसी को इसके बारे में पता न चले.
Tags: Nia Sharma
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 15:35 IST