विश्वजीत सिंह/मुंबई: आपने सुना होगा कि मुंबई में लोग ताज होटल, गेट वे ऑफ इंडिया के सामने फोटो खिंचवाते हैं. पर क्या आपने कभी ये सुना है कि लोग चॉल के सामने फोटो खिंचवाने जाते हैं. जी हां, मुंबई में एक ऐसी चॉल है, जिसके सामने लोग फोटो खिंचवाने जाते हैं. मुंबई की हर जगह फिल्मों की शूटिंग होती रहती है. पर कुछ ऐसी जगहें हैं जो फिल्मों की शूटिंग के बाद बहुत ज्यादा मशहूर हो गई. ऐसी ही एक जगह प्रभादेवी में है. प्रभादेवी में एक ऐसी चॉल है, जहां 2005 में हुई थी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी की’ (Phir Hera Pheri) शूटिंग हुई थी. इस चॉल में शूट हुए कुछ सीन बहुत ही ज्यादा मशहूर हैं और इसी कारण से इस जगह को देखने लोग पहुंचते हैं.
फिल्म ने कर दिया चॉल को वायरल
कॉमेडी फिल्म की जब भी बात होती है तो ‘फिर हेरा फेरी’ को जरूर याद किया जाता है. इस फिल्म में जब बाबू राव, राजू और श्याम गरीब हो जाते हैं, तो एक चॉल में जाकर रहते हैं. मूवी का सीन तो हिट हुआ ही साथ में चॉल भी बहुत मशहूर हो गई. यही कारण है कि आए दिन लोग इसे देखने और फोटो खिंचवाने आते रहते हैं. आज तक इस चॉल में कोई बदलाव नहीं किया गया. यह आज भी 90 के दशक में बनने वाले घरों की याद दिलाती है. इस चॉल की चारों तरफ बड़ी-बड़ी इमारतें हैं.
यूट्यूब की शूटिंग करते हैं लोग
बता दें कि इस चॉल में शूटिंग के लिए अब लोग दूर-दूर से आते हैं. कोई व्लॉग बनाता है. तो कोई इंस्टाग्राम के लिए वीडियो. लोग जैसे ही चॉल के पास पहुंचते हैं, उन्हे झट से फिल्म के सीन याद आ जाते हैं.
शूटिंग के बाद फेमस हो जाती है जगह
बता दें कि मुंबई की कई ऐसी फेमस जगह हैं, जहां फिल्मों को शूट किया जा चुका है. जहां भी सितारे शूटिंग करते हैं, उस जगह को भी लोग मशहूर बना देते हैं. दिल्ली के कॉलेज से लेकर कश्मीर तक, बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए टीम अलग-अलग राज्यों की सैर करती है.
Tags: Local18, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:25 IST