बीना/सोनभद्र। विद्युत पवार हाउस खड़िया से बिजली आपूर्ति होने वाले दर्जनों गाँव में शनिवार को सुबह से आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। आपूर्ति बाधित होने उपभोक्ता गर्मी के उमस से परेशान रहे। वहीं लोग आवश्यक काम के लिए इधर से उधर भटकते रहे। विद्युय कर्मी ने बताया कि सुबह से खड़िया में 440 वोल्ट के केबल बदले जाने से दोपहर तक बिजली बाधित थी। लोगों का कहना है कि लगभग 15 मिनट तक बिजली रही उसके बाद पुनः कट जाने के बाद समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाली नहीं हो पायी थी।
बताया जा रहा है कि 132 केवी बांसी में लाइन कटने से लगभग तीन घंटे सोनभद्र के एनसीएल में चार कोयला खदानों में ककरी, बीना, कृष्णशीला, खड़िया में भी विद्युत बाधित होने से प्रोडक्शन बाधित रही। सूत्रों कि माने तो यूपी पीसीएल से 132 केवी बांसी में सप्लाई होने वाला विद्युत् बाधित होने से क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति सायं लगभग पांच बजे बिद्युत बहाल हो सका।