शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के तत्वावधान में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ धर्मेंद्र जी (वरिष्ठ पशु चिकित्सक) द्वारा एनटीपीसी परिसर में नीम पेड़ वृक्षारोपण से हुआ। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि झारखंड से पधारी श्रीमती निलम साव ने पिपल व परिजात पेड़ का वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में सहभागियों द्वारा भी विविध पेड़ -पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी ने ‘पर्यावरण संरक्षण और धारणीय समाज (सस्टेनेबल सोसाइटी) के निर्माण’ पर विचार व्यक्त किया। आयोजन में स्वयंसेवको ने धरती माँ को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद श्रीमती अजय लक्ष्मी कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। इस आयोजन में विशेष सहयोग डाॅ छोटेलाल प्रसाद (पीआरओ), सिद्धार्थ आनंद, रविकांत, अमित कुमार सिंह, अम्बरीष, शिवम, किशोरी, कविता, अनिता, विनोद का रहा।