दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय तहसील में तैनात तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने अपनी 8 वर्षीय बेटी श्रेया कुमारी का कम्पोजिट विद्यालय दुद्धी प्रथम में सोमवार को कक्षा 4 में दाखिला कराया। तहसीलदार ने सरकारी स्कूल में अपनी बच्ची का दाखिला कराकर आम जनमानस को भी संदेश दिए कि सरकारी स्कूल में भी पढ़ाई अच्छी होती है। लोग बेवजह प्राईवेट स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराकर मोटी फीस का मार झेलते हैं। सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे कम्पोजिट विद्यालय दुद्धी पहुँचे तहसीलदार ने सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक कक्ष पहुँचे जहाँ नया प्रवेश दिलाने के लिए कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया।तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने कहा ढाई साल पहले यहां पोस्टेड था तो कक्षा 1में मेरी बेटी इसी स्कूल में पढ़ती थी। फिर यहाँ से घोरावल चला गया, वहां भी कम्पोजिट विद्यालय में दाखिला कराया था, एक बार फिर मैं यहां आया तो लगातार उसी क्रम को जारी रखकर कम्पोजिट स्कूल में पुनः दाखिला करा रहा हूँ।उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में कुछ भी पढ़ा जाए तो ज्यादा बेहतर सीखा जा सकता है अंग्रेजी व दूसरी भाषा में बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है। हिंदी हमारी सर्वोपरि भाषा है हमारी राष्ट्र भाषा है इस माध्यम से बच्चे पढ़ेंगे तो बच्चों का मानसिक विकास बेहतर होगा।
बता दें कि तहसीलदार के बेटी के सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने की खबर जानकर लोगों में चहुओर इसकी प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है कि एक सरकारी अधिकारी की अनोखी पहल निश्चित ही आम जनमानस को सरकारी स्कूलों के प्रति सकरात्मक संदेश देगी और लोगों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने को प्रेरित करेगी। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, शैलेश मोहन, विभा चौरसिया, रेणु कनौजिया, प्रियंका भारती, तत्सत तिवारी के साथ अन्य अध्यापक गण मौजूद रहें।