अनपरा/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम जमशीला के बीना बस स्टैंड में नाली जगह जगह जाम हो जाने से नाली का गन्दा पानी मुख्य मार्ग पर लगातार कई दिनों से बह रहा है। लोगों का कहना है कि घर से निकलने वाला कचरा नाली में डाल देते है जिससे नाली जाम हो जाती है। प्रत्येक वर्ष बारिश होने से पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा नाली की साफ सफाई कराई जाती थी परन्तु इस वर्ष नाली साफ न होने से नाली का गन्दा पानी जगह जगह रोड पर बह रही है। तो घर के पीछे के नाली पूरी तरह जाम होने से वर्षा का पानी घरों में से हो कर निकलता है। जिसकी पूर्व में प्रधान से शिकायत भी की गयी थी परन्तु आज तक इसका कोई निराकरण नहीं किया गया है। बस स्टैंड रहवासियों ने शासन एवं प्रधान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाली को साफ कराकर रोड पर बहते गन्दा पानी को रोकने का गुहार लगाया है और जो घरों से पीछे का वर्षा के पानी घरों से होकर निकल रही है उसके निकासी का प्रबंध नालियों से कराने की बात भी कही है।