अनपरा/सोनभद्र। रेनूसागर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लैंको वारफ़ाल में कोयला लेकर खाली करने गयी ट्रेलर खाई में गिरते गिरते बच गयी। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बतादें कि प्रबंधन की लापरवाही से साइड डिवाइडर नही बनने से यह हादसा हुई। वहीं सुरक्षा को दर किनार कर अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक़्कर में ऐसी दुर्घटनाए होती रहती है। दुर्घटना से बचने हेतु प्रशासन एवं प्रबंधन दोनों को लेना होगा संज्ञान।
बता दें कि मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे लैंको वारफ़ाल की घटना है जिसमें एक ट्रेलर ट्रिप बढ़ाने हेतु जल्दी जल्दी कोयला खाली करने के चक्कर में ट्रेलर चालक आगे पीछे करते हुए खाई में गिरने से बच गया और केबिन खाई के ऊपर हवा में लटक गया। गनीमत रही की वाहन वहीं पर रुक गयी। थोड़ा भी आगे और बढ़ी होती तो पूरा वाहन चालक सहित खाई में गिर जाती और बड़ी हादसा हो जाती। बताया जा रहा है कि वाहन स्वामी द्वारा ज्यादा ट्रिप लगावाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है जिससे चालक सुरक्षा को ताक पर रख कर काम करते है। और आए दिन हादसा में इजाफा होता जा रहा है। हादसा वाले स्थान पर साफ दिखता है कि खाई होने के बाद भी साइड प्रबंधन द्वारा साइड डिवाइडर नहीं बनाया गया है। वरना हादसा नहीं होती। ट्रिप और डिवाइडर को देखते हुए प्रबंधन एवं प्रशासन को संज्ञान में लेना होगा जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को रोकी जा सके।