ग्रामीणों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में अनुसूचित जाति के युवक की घुड़चढ़ी के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट के बाद पथराव में दो युवक घायल हो गए। पथराव में डीजे की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। सूचना मिलने पर सीओ खतौली रामआशीष यादव पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और बरात को रवाना कराया। पुलिस ने राजपूत समाज के आठ नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव मढ़करीमपुर निवासी अनुसूचित जाति के अमृत कुमार की सोमवार सुबह घुडचढ़ी चल रही थी। बरात रवाना होने से पहले दूल्हा और उसके परिजन देवता पूजन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अनुसूचित जाति और राजपूत समाज के युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट और पथराव हो गया, जिसमें दूल्हे का भाई अजय घायल हो गया।
वहीं, दूसरे पक्ष से हैप्पी राणा को भी चोट लगी है। दो पक्षों में हुए पथराव और मारपीट की सूचना पर सीओ रामआशीष यादव मंसूरपुर और खतौली पुलिस के साथ गांव पहुंचे। सीओ ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को संभाला।
पुलिस ने दूल्हे के भाई अजय को सीएचसी में उपचार दिलाया। इस मामले में रविंद्र की तहरीर पर पुलिस ने एक पक्ष से हैप्पी राणा और वंश को हिरासत में लिया है। गांव में दोनों पक्षों में तनाव बना है। वादी रविंद्र का कहना है कि घोड़ी पर बैठकर चढ़त करने का विरोध राजपूत समाज के कुछ युवाओं ने किया था। इसके अलावा उनको जाति सूचक शब्द भी कहे गए थे। इसके बाद कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। वहीं झगड़े में चोटिल हैप्पी राणा का कहना है कि उसकी दादी दिल की मरीज है। उन्होंने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा था, जिसे लेकर मारपीट हुई है। अन्य जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद है।
सीओ रामआशीष यादव ने बताया कि घटना में आठ नामजद तथा 7-8 आज्ञात लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।