मुख्यमंत्री योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूपी में मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है। मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की।
Trending Videos
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही यूपी भाजपा में हलचल मची हुई है। इन चुनाव में भाजपा को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। दो दिन पहले लखनऊ में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भी चुनाव परिणाम को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए जिससे पार्टी व सरकार के बीच दूरियां होने की बात कही जा रही है।
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की और उन्हें जिम्मेदारी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मंत्री अपने प्रभार वाली सीटों पर सप्ताह में दो दिन और रात्रि निवास करें।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन चुनाव के पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है। राज्यपाल से सीएम की मुलाकात को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets Governor Anandiben Patel in Raj Bhavan, Lucknow. pic.twitter.com/os5S6ZgzI9
— ANI (@ANI) July 17, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे। pic.twitter.com/bzkcvjwM7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2024