आंवला में लुटेरों की गोली से घायल सराफा व्यापारी की मौत के बाद व्यापार मंडल के आवाह्न पर नगर का पूरा बाजार बंद है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कैबिनेट मंत्री का घेराव कर कोतवाल को हटाने की मांग की।
{“_id”:”66f3a7ddee49b3e7730c67c3″,”slug”:”bullion-trader-dies-who-injured-by-robbers-bullet-market-closed-in-aonla-bareilly-2024-09-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: लुटेरों की गोली से घायल सराफ की मौत, आंवला में बाजार बंद; व्यापारियों ने किया मंत्री का घेराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक का फाइल फोटो, व्यापारियों से बात करते मंत्री
– फोटो : अमर उजाला
बरेली में पांच दिन पहले लुटेरों की गोली का शिकार हुए आंवला के सराफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल ने शहर के निजी अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया। घटना में आंवला इंस्पेक्टर की भूमिका को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापार मंडल के आवाह्न पर घटना के विरोध में बुधवार को आंवला का पूरा बाजार बंद है।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं मृतक व्यापारी के घर पर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का घेराव किया गया। व्यापारियों ने मंत्री से कोतवाल को हटाने की मांग की। इस पर मंत्री ने कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया था। उधर, मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने चार टीम गठित करके खुलासे में लगाई हैं।
{"_id":"674a9f12df9fdf5fd00d1624","slug":"bihar-news-rpf-will-file-fir-against-bihar-police-police-arrested-gateman-train-stopped-for-20-minutes-2024-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बिहार पुलिस पर केस करेगा रेलवे, शराब के नशे में गेटमैन को गिरफ्तार किया तो 20 मिनट रुकी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio