Unnao News: लोग जाम से जूझ रहे थे। टीएसआई और सिपाही दूर आराम से खड़े थे। एसपी ने बिना सूचना रात में हकीकत परखी और सभी को निलंबित कर दिया।
{“_id”:”66f2fb2827b7d87083093666″,”slug”:”unnao-people-were-struggling-with-jam-tsi-and-constable-were-standing-far-away-suspended-2024-09-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Unnao: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर लगा था जाम, दूर खड़े रहे दरोगा व दो सिपाही, निलंबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
कानपुर-लखनऊ हाईवे के पुरवा मोड़ डायवर्जन प्वाइंट पर सोमवार रात जब जाम में फंसकर राहगीर जूझ रहे थे, तब ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक और दो सिपाही सड़क किनारे आराम से खड़े थे। वहीं, दही चौकी में हाईवे पर तैनात पीआरवी के तीन सिपाही गाड़ी में आराम करते मिले। एसपी ने सभी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है।अमर उजाला ने हाईवे पर जाम की समस्या को उठाया था, जिस पर एसपी ने औचक निरीक्षण किया तो पीआरवी और ट्रैफिक पुलिस की पोल खुल गई।
लखनऊ में एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण एक अक्तूबर 2023 से लखनऊ-कानपुर हाईवे से भारी वाहनों के सीधे लखनऊ जाने पर रोक है। भारी वाहनों को शहर के पास दही चौकी स्थित पुरवा मोड़ से पुरवा, मौरावां, मोहनलालगंज से लखनऊ भेजा जा रहा है। डायवर्जन होने से जाम न लगे इसलिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है। इसके बाद भी रोजाना कई बार जाम लगता है।
08:37 AM, 29-Nov-2024 Parliament Session 2024 Live: शीतकालीन सत्र में विपक्ष-सरकार के बीच तकरार जारी; क्या आज खत्म हो पाएगा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio