सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के क्रम में दिनांक 19.07.2024 को एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग द्वारा कुल 150 फलदार पौधे शक्तिनगर परिक्षेत्र के जन सेवा समिति संस्था को पौधारोपण हेतु सुपुर्द किए गए।
इस पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली) ने शक्तिनगर के जन सेवा समिति के तमाम समाज सेवाओं को मद्देनज़र रखते हुए उनका प्रोत्साहन किया तथा उनके पर्यावरण संरक्षण हेतु समाज कल्याण के लिए आगे बढ़ कर आने के लिए उनको बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर्स को भी फलदार पौधों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री एल.के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), श्री सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओमप्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन), काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर्स एवं एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।