पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। बुशरा ने आरोप लगाया कि इमरान को जेल में अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया है और गंदा खाना दिया जा रहा है।
‘मुझे और मेरे पति को जान का खतरा है’
बुशरा ने शनिवार को कहा कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद उनके पति को जान का खतरा है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बुशरा ने अपनी जान को लेकर भी खतरा बताया है।
बुशरा के अनुसार, पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इमरान की जिंदगी खतरे में हैं। जहां पहले भी उन्हें जहर दिया गया था और गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। बुशरा ने आगे कहा कि उन्होंने इसकी जांच के लिए अपील की थी लेकिन अदालत की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
जेल की स्थितियों के बारे में बात करते हुए 49 साल की बुशरा ने बताया कि उन्हें गंदी जगह पर रखा गया है और दूषित खाना खिलाया जा रहा है।
हमारे साथ सजायाफ्ता मुजरिम की तरह सलूक किया जा रहा है: बुशरा बीवी
बुशरा ने राजीतिक कैदियों के साथ सजायाफ्ता मुजरिम की तरह व्यहवहार करने पर प्रशासन की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अन्य राजनीतिक कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है, जबकि इमरान खान को बुनियादी सुविधाओं के बिना भी संघर्ष करना पड़ता है।
10 दिनों की हिरासत में हैं इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नौ मई को हुए दंगों के मामले में 10 दिन की हिरासत में हैं। उन पर नौ मई को हुए दंगों के दौरान कई मामले दर्ज किए गए थे। पंजाब प्रांत की पुलिस का दावा है कि इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद से जुड़े 12 मामले चल रहे हैं। इनमें एक मामला लाहौर में सैन्य अधिकारी पर हमले से भी जुड़ा हुआ है।