मुंबई. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की अनाउंसमेंट के तुरंत बाद शादी और तलाक को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. राम गोपाल वर्मा ने अपनी इस पोस्ट में बताया कि शादी नरक में तय होती है और तलाक स्वर्ग में तय होती है. इसके साथ ही उन्होंने हैरानी जताई की आजकल की शादियां ज्यादा लंबी नहीं चलती हैं. उन्होंने बुढ़ापे में देखभाल के लिए शादी करने से ज्यादा सैलरी पर नर्स रखना एक अच्छा विकल्प है. इसके अलावा शादी और प्यार पर कई और कमेंट्स भी किए हैं.
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “शादी नरक में तय होती हैं और तलाक स्वर्ग में तय होते हैं.” इसके बाद उन्होंने कहा, “मुझे हैरानी है कि आजकल की शादी सच में उतनी ही लंबी चलती है जितने दिन माता-पिता विवाह करते हैं.” आरजीवी ने आगे फिर कहा, “बुढ़ापे में देखभाल के लिए शादी करने की तुलना में सैलरी पर नर्स एक बेहतर विकल्प है..”
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, “नर्स इसे नौकरी के रूप में करेगी जबकि पत्नी बूढ़े आदमी को हमेशा के लिए दोषी महसूस कराएगी. प्यार अंधा होता है और शादी आंखें खोलने वाली चीज है.” निर्देशक ने यह भी कहा, “एक शादी तभी सफल हो सकती है जब आपके पास एक ही व्यक्ति के साथ बार-बार प्यार में पड़ने की असाधारण क्षमता हो.”
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट्स. (फोटो साभारः एक्स)
राम गोपाल वर्मा ने शादी पर पैसे खर्च करना बेवकूफी बताया
राम गोपाल वर्मा ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, “आजकल तलाक के बढ़ते मामले को देखते हुए, सबसे बड़े मूर्ख वे गरीब माता-पिता हैं जो शादी के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करते हैं.” बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की घोषणा के बाद आरजीवी के बयान सामने आए हैं. हार्दिक और नताशा तीन तरह वेडिंग सेरेमनी की थी.
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का शादी के 4 बाद तलाक
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक पर दिए बयान में लिखा, “4 साल साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट देने की कोशिश और बेस्ट दिया भी… और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के हित में है. यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, जिसे हमने आपसी सहमति और सम्मान के साथ लिया.” कपल का एक 3 साल का बेटा अगस्त्य है.
Tags: Hardik Pandya, Natasa Stankovic, Ram Gopal Varma
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 17:14 IST