Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक्स का उदघाटन समारोह 26 जुलाई को होना है और अक्सर खेलों की शुरुआत समारोह के बाद की जाती है. मगर इस बार कुछ प्रतिस्पर्धाएं ओलंपिक खेलों का उदघाटन समारोह समाप्त होने से पहले ही शुरू हो चुके होंगे. चौंकाने वाला विषय तो यह है कि फुटबॉल और रग्बी 7 प्रतियोगिता 24 जुलाई से ही आरंभ हो जाएगी. वहीं महिला हैंडबॉल के मुकाबले 25 तारीख से शुरू हो जाएंगे. आखिर ये प्रतिस्पर्धाएं उदघाटन से पूर्व ही क्यों शुरू हो रही हैं.
26 जुलाई से पहले खेलों का आरंभ
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के कम्पटीशन कैलेंडर प्रोजेक्ट मैनेजर बेंजामिन स्यूनार्ट ने खेलों का 26 जुलाई से पहले ही शुरू होने का कारण बताया. उन्होंने कहा, “1992 बार्सिलोना ओलंपिक खेलों से ही फुटबॉल तय तारीख से पहले ही शुरू होता आया है. दरअसल खिलाड़ी हर रोज नहीं खेल सकते, उन्हें बॉडी को रिकवर करने के लिए कम से कम 48 घंटे का समय चाहिए होता है.” बता दें कि मेंस फुटबॉल में 24 जुलाई को कुल 8 मैच खेले जाएंगे. जिनमें अर्जेंटीना बनाम मोरक्को, फ्रांस बनाम यूएसए और जापान बनाम पैराग्वे मैच भी शामिल है.
एक ही जगह पर खेले जाएंगे 2 खेल
बेंजामिन स्यूनार्ट ने हैंडबॉल और रग्बी 7 प्रतियोगिता पर भी अपना पक्ष रखते हुए बताया – महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत एक दिन पहले इसलिए होगी क्योंकि साउथ पेरिस अरीना 6 में एक और कम्पटीशन का आयोजन होना है. हमें सुनिश्चित करना था कि हम हैंडबॉल और भारोत्तोलन स्पर्धाओं को बिना किसी मुश्किल आयोजित करवा पाएं. हैंडबॉल के बाद इसी स्थान पर भारोत्तोलन प्रतियोगिता करवाई जानी है.
रग्बी 7 प्रतियोगिता के लिए भी यही नीति अपनाई गई है क्योंकि स्टेड डी फ्रांस में रग्बी के बाद एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित होनी हैं. यह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ का नियम है कि उदघाटन समारोह से पूर्व किसी भी एथलीट को पदक नहीं दिया जा सकता. इसलिए ग्रुप स्टेज के मुकाबले चाहे उदघाटन समारोह से पहले ही शुरू हो जाएंगे, लेकिन फाइनल 27 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: