अनपरा/सोनभद्र। कृष्णशीला रेलवे साइडिंग पर 22 जुलाई 2022 को पर्यावरण खतरा एवं वन विभाग के अनुमति के बिना कोयला भण्डारण का मामला प्रकाश में आने पर लगभग 32 बीघा जमीन पर भण्डारण कोयला 10 लाख मिलियन टन में से समय समय पर कोयला अवमुक्त होता रहा है। शेष बचे लगभग 85780 मिट्रिक टन कोयले में से 36500 मिट्रिक टन कोयला नायब तहसीलदार दुद्धी की मौजूदगी में रिलीज कर दिया गया। रिलीज किया गया कोयला तहसीलदार की उपस्थित और शक्तिनगर थाना के देख रेख में बीना बैरियर के और सीएचपी के पास से उठाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरियर के पास पड़ा कोयला सीज नहीं है। कोयला गोदावरी कमोडिटिंग लिमिटेड ट्रांसपोर्ट द्वारा बरगवा साइड पर ले जाया जा रहा है।