कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस ने प्रदेश में सामाजिक न्याय को लेकर लगातार अभियान चलाने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 26 जुलाई को भागीदारी सम्मेलन से होगी। इसके बाद निरंतर सात अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जाति जनगणना कराने, सामाजिक न्याय और संविधान पर चर्चा की जाएगी।
Trending Videos
कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सामाजिक न्याय और जाति जनगणना का मुद्दा उठाने का सियासी फायदा मिला है। ऐसे में इस मुद्दे को निरंतर धार दिया जाए। इसी रणनीति के तहत पिछड़ा वर्ग विभाग और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से सामाजिक न्याय से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि सात अगस्त के बाद मंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में कांग्रेस की विचारधारा में भरोसा रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों, इंजीनियरों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों को भी बुलाया जाएगा और उनका मंतव्य जाना जाएगा।