लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की माननीया उपायुक्त महोदया श्रीमती सोना सेठ के संरक्षण एवं प्राचार्य आदरणीय श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी के कुशल मार्गदर्शन में 53 वीं संभागीय कबड्डी एवं हॉकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
53 वीं संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता के अन्तिम दिन केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्रतिभागियों ने कबड्डी के मैदान में अपना लोहा मनवाते हुए कबड्डी की बालक वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 17 दोनों ही प्रतियोगिताओं में विरोधियों को धूल चटाते हुए जीत हासिल किया । अंडर-17 में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर प्रथम पाली ने केंद्रीय विद्यालय ए.एफ.एस बक्शी का तालाब को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 57-42 के अन्तराल से पराजित किया तो वहीं अंडर-14 ग्रुप के फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर प्रथम पाली लखनऊ ने केंद्रीय विद्यालय ए.एफ.एस मेमौरा को 43-30 के अन्तर से मात दिया।
केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में चल रही हॉकी की अंडर-17 एवं अंडर-14 की खेल कूद प्रतियोगिता मे जहां अंडर-17 प्रतियोगिता में के.वि. सीतापुर प्रथम पाली ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के जरिए 3-2 से के.वि.आई.वी.आर.आई बरेली को पटकनी देते हुए 53 वी संभागीय हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा किया तो वहीं U-14 में कें.वि आई.वी.आर.आई बरेली ने के.वि.अरमापुर कानपुर को 2-0 से परास्त करके ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
के.वि.गोमतीनगर में 53 वीं संभागीय खेल-कूद कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य आदरणीय श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि महोदया माननीया श्रीमती सोना सेठ उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग को हरित पौध दे कर उनका स्वागत एवं अविनंदन किया। उपायुक्त महोदया श्रीमती सोना सेठ ने विजयी प्रतिभागियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान करके उनको भविष्य में भारतीय कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करने का आशीर्वाद दिया। वहीं उपविजेता टीमों को मेडल प्रदान करके उनकी भी हौसला-अफजाई कर कमियों को दूर करके उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त महोदया ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर प्राचार्य के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विद्यालाय परिवार के समस्त शिक्षकों, शिक्षकाओ और कर्मचारियों को शुभकामनायें दी। श्रीमती सोना सेठ ने 53 वी संभागीय बालक वर्ग प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। समापन समारोह के अवसर पर उप प्राचार्या महोदया श्रीमती संगीता सक्सेना प्रथम पाली, उप प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा द्वितीय पाली, प्रधानाध्यापक श्री अरूणेश वैश्य, खेल शिक्षक अशोक कुमार, संदीप ओझा, अजीत सिंह,अमित कनौजिया एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।