नई दिल्ली: रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं, जिन्हें दर्शकों ने पिछली बार फिल्म ‘एनिमल’ में देखा था. वे फिलहाल राजनीति और पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, निखिल कामथ ने जब उनसे राजनीति पर उनके विचारों के बारे में पूछा, तो रणबीर कपूर ने बताया कि वे राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं.
रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, लेकिन हम सभी एक्टर और डायरेक्टर 4 से 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए थे. आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं. आप देखते हैं कि वह कैसे बात करते हैं – वह एक महान वक्ता हैं. मुझे वह पल याद है जब हम बैठे थे और वे अंदर चले आए. उनके अंदर एक चुंबकीय आकर्षण है. वे आए और बैठ गए. उन्होंने हर एक व्यक्ति से कुछ निजी मुद्दों पर बात की. मेरे पिता उस समय इलाज के लिए जा रहे थे, इसलिए उन्होंने मुझसे पूछा कि इलाज कैसा चल रहा है, क्या हो रहा है. उन्होंने आलिया, विक्की कौशल, करण जौहर से काफी बातें कीं.’
पीएम नरेंद्र मोदी के खास स्वभाव के बारे में बताया
रणबीर कपूर ने आगे कहा कि उन्होंने इस तरह की कोशिश कई महान लोगों में देखी है. वे बोले, ‘वे उस तरह के प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है, फिर भी वे ऐसा करते हैं. ऐसा शाहरुख खान भी करत हैं. ऐसे बहुत से महान लोग हैं. इससे उनके बारे में बहुत कुछ पता चलता है.’
निखिल कामथ ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का किया जिक्र
निखिल कामथ ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी कहानी सुनाई, जिन्हें कुछ कार्यक्रमों में उनके आसपास रहने का सौभाग्य मिला है. वे बोले, ‘मैं उनका सम्मान करता हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं. एक बार हम अमेरिका, वाशिंगटन डीसी में थे और वह सुबह 8 बजे एक कमरे में हमारे और कुछ अमेरिकी बिजनेसमैन के साथ बातचीत करते थे. फिर सुबह 11 बजे कहीं और भाषण दिया, फिर दोपहर 1 बजे उपराष्ट्रपति के साथ मीटिंग की. फिर वे शाम 4 बजे कुछ करते. रात 8 बजे उनके पास कुछ और काम होता. रात 11 बजे कुछ दूसरा काम करते हैं. रात 8 बजे तक मैं थक गया था. दो दिन बाद मेरी तबीयत खराब होने लगी. वे फिर वही काम करने के लिए मिस्र जा रहे थे. इस उम्र में भी उनकी ऊर्जा जबरदस्त है. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.’
Tags: Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 17:07 IST