लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष मा श्री सतीश महाना ने सोमवार से प्रारम्भ हो रहे विधानसभा के सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया है। विधान सभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं से कहा कि वह सदन में अपना पक्ष शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखते हुए प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें।
सर्वदलीय बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सार्थक चर्चा होनी चाहिए। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी विधान सभा है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक आदर्श भी उपस्थिति करती है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पांडे जी को बधाई देते हुए कहा कि उनके लम्बे राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश की विधानसभा को मिलेगा।
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अध्यक्ष जी ने अपनी विशिष्ठ कार्यशैली से देश में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। नई परम्पराओं के कारण यूपी विधानसभा अब देश के लिए एक रोल माडल बन चुकी है। इसलिए इसकी गरिमा बनाए रखने में सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ सदन में मा0 सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से तथा विकास को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाही के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पांडे को संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विधानमंडल दल अपना दल श्री राम निवास मिर्धा, नेता विधानमंडल राष्ट्रीय लोकदल राजपाल बालियान, नेता विधानमंडल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, श्री ओमप्रकाश राजभर,नेता विधानमंडल निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल, अनिल कुमार त्रिपाठी, नेता विधानमंडल दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती आराधना मिश्रा, नेता विधानमंडल दल जनसत्ता दल लोकतांत्रिक श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने भी बधाई दी।
इससे पूर्व कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा के दिृतीय सत्र के उपवेशनों में लिए जाने वाले कार्र्याे के सम्बन्ध विचार विमर्श किया गया।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना,पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, कार्यंमंत्रणा समिति सदस्य श्री सुशील कुमार शाक्य, श्री जयप्रताप सिंह, श्री सिद्वार्थनाथ सिंह, श्री अताउर्रहमान, श्री रविदास मेहरोत्रा तथा विशेष आमंत्रित सदस्य श्री राम निवास वर्मा, श्री राजपाल सिंह बालियान, श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, पंचायती राज मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर, श्रीमती आराधना मिश्र मोना, कुंवर श्री रघुराज प्रताप सिंह तथा श्री रामनरेश अग्निहोत्री ने अपने अपने विचार रखें।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप कुमार दुबे, व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।