बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला प्रबंधक को सीएचपी संचालन में लगे निविदा कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण के विरुद्ध बीते 27 जुलाई को दिए गये पत्र पर कोई भी सज्ञान नहीं नहीं लिए जाने पर गुरुवार को पुनः पत्र लिखकर एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करके सत्यता कि जांच कर हो रहे शोषण को नहीं रोका जाता है तो कर्मचारियों तथा ग्राम प्रतिनिधियों के द्वारा महाप्रबंधक कार्यलय के मुख्य द्वार पर परिक्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के द्वारा पहले क्रमिक अनशन पर बैठने के बाद यदि प्रबंधक वार्ता नहीं करती है तो आमरण अनशन करने की बात कहा है। अगर इस दौरान कोई घटना होती है तो उसकी पूर्णतः जिम्मेदारी कृष्णशिला प्रबंधन की होगी।