आगामी कुंभ की तैयारियों के अंतर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के स्टेशनों पर पहुंचकर प्रगतिशील कार्यों का बारीकी से किया अवलोकन
लखनऊ। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का उत्तर आज लखनऊ स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस आगमन के तहत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-रायबरेली- प्रयाग जं. रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा एवं उक्त रेलखंड तथा प्रयागराज क्षेत्र में स्थित उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर पहुंचकर आगामी कुम्भ को दृष्टिगत रखते हुए कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए इनको निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण करने की बात कही। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित हैं
•महाप्रबंधक ने रायबरेली स्टेशन पर पहुंचकर सेकेंड एंट्री के निर्माणाधीन कार्य की जानकारी प्रात की एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय में पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली तथा अग्निशमन यंत्रों तथा संरक्षा उपकरणों का अवलोकन किया तथा कार्यरत कर्मचारियों के संरक्षा सम्बन्धी ज्ञान को परखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्रेन मैनेजर एवं लोको पॉयलेट लाबी, स्वास्थ्य केंद्र तथा स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में अपने आवश्यक निर्देश पारित किए।
•मार्ग में महाप्रबंधक ने लिमिटेड हाइट सब-वे नं. 18 (कुंडाहरनाम गंज तथा लाल गोपाल गंज के मध्य स्थित) का निरीक्षण किया जहां स्थानीय निवासियों ने उनको रेल समस्या सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा तथा महाप्रबंधक ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गेट संख्या 32/C पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया।
•उन्होंने कुंडाहरनाम गंज स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफॉर्म तथा परिसर का अवलोकन किया तथा स्टेशन पर उपलब्ध व्यवस्थाओं को परखा तथा अपने दिशा निर्देश पारित किये। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया I इसके उपरांत उन्होंने आगे मार्ग पर स्थित गेट संख्या 12/C का निरीक्षण भी किया I
•फाफामऊ स्टेशन पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने स्टेशन एवं परिसर का अवलोकन किया तथा आगामी कुंभ मेला सम्बन्धी चल रहे सभी विकास कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा इस विषय में संबंधितों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये।
•निरीक्षण के अगले क्रम में उनका आगमन प्रयाग जं.स्टेशन पर हुआ I वहाँ भी उन्होंने कुम्भ मेला सम्बन्धी तैयारियों के तहत किये जाने वाले सभी कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यों को तय समयसीमा में सम्पन्न करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मिलित होकर मीडिया कर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया। वापसी पर उन्होंने प्रयाग-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा तथा वर्ष ऋतु के दौरान रेलपथों का अतिरिक्त रखरखाव करने तथा विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्यालय से आए अधिकारीगण,अपर मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।