मीरजापुर। शहर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में मिर्जापुर की विभूति पद्मश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी के द्वारा सभी के लिए मिर्जापुर की प्रसिद्ध लोक संस्कृति कजरी जिसका देश-विदेश में नाम व पहचान श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी के द्वारा हुआ। इनके सौजन्य से 5 दिनों तक निशुल्क कजरी वर्कशॉप का सफल आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यशाला का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डैफोडिल्स की निर्देशिका श्रीमती अपराजिता सिंह जी,पद्मश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी, ब्रह्माकुमारी बिंदु जी चटर्जी सर, नारंग सर व साहिबा मैम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संगीत विभाग का योगदान रहा। शोभा मैम, शिवा मैम, रुद्रेश सर, प्रकाश सर, अरविंद सर ने पूर्ण सहयोग दिया कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिया मेहंदी मंगाई दा मोती झील से जाके साइकिल से ना, इस कजरी पर पूरे सभागार में लगातार तालियां बजती रही। कार्यक्रम के अंत में केबी कॉलेज की पूर्व संगीत की विभाग की अध्यक्ष श्रीमती सरिता त्रिपाठी जी एवं नारंग सर व चटर्जी सर को सम्मानित किया गया।विद्यालय की निर्देशिका महोदय श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने पद्मश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी व आए हुए सभी सम्मानित गणमान्य लोगों का स्वागत व अभिनंदन किया।कार्यक्रम का आयोजन अंशु शर्मा मैम व एकेडमी हेड श्रीमती प्रेरणा आशीष तिवारी के नेतृत्व में हुआ।