मुंबई. सुभाष घई ने शत्रुघ्न सिन्हा को ‘ओवर कॉन्फिडेंट’ एक्टर बताया. सुभाष घई, शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा के राखी भाई भी हैं. सुभाष ने साल 1976 में आई कालीचरण से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद शुत्रघ्न और सुभाष ने दो और फिल्मों- ‘विश्वनाथ’ और ‘गौतम गोविंदा’ में साथ काम किया. सुभाष ने अरबाज खान के टॉक शो ‘द इनविंसिबल्स’ में शत्रुघ्न सिन्हा के वर्किंग स्टाइल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह सेट पर टाइम पर नहीं पहुंचते थे.
सुभाष घर ने अरबाज खान से कहा,”शत्रुघ्न सिन्हा ओवर कॉन्फिडेंट थे. शत्रुघ्न की सबसे बड़ी समस्या थी वो कभी टाइम पे नहीं पहुंचता था.” कालीचरण, शत्रुघ्न सिन्हा के करियर में एक बड़ा मोड़ था. इस फिल्म ने उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. कालीचरण की रिलीज के बाद, उन्हें ऑफर मिलने लगे और फिल्म के बाद के सालों में शत्रुघ्न ने कई फिल्में कीं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कर रहे थे एक साल 7 से 9 फिल्में
साल 1977 में शत्रुघ्न सिन्हा की अकेले 9 फिल्में रिलीज हुईं. 1978 में, वे 7 फिल्मों में नजर आए. इसमें सुभाष घई की ‘विश्वनाथ’ भी शामिल थी. 1979 में, वे 8 फिल्मों में नजर आए, जिनमें से एक शुभाष घई की ‘गौतम गोविंदा’ भी थी. शत्रुघ्न के अलावा सुभाष ने जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के बारे में भी बात की.
सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ को बताया बुरा कलाकार
सुभाष घई ने बुरे कालाकरों के बारे में बात की. उन्होंने जैकी श्रॉफ को एक बुरा एक्टर बताया, जबकि अनिल कपूर को अच्छा एक्टर कहा. उन्होंने कहा,”एक्टर्स दो तरीके के होते हैं. एक नॉन-एक्टर होता है और दूसरा बैड एक्टर होता है. बुरा एक्टर जैकी श्रॉफ था, अनिल कपूर अच्छा एक्टर है.”
सुभाष घई-जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की फिल्में
सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ के साथ ‘हीरो’ में काम किया था, जो उनकी पहली फिल्म भी थी. उन्होंने अनिल कपूर के साथ ‘मेरी जंग’ में काम किया था. उन्होंने ‘कर्मा’ और ‘राम लखन’ में भी दोनों के साथ काम किया. उन्होंने फिर से जैकी के साथ ‘खलनायक’ और अनिल के साथ ‘ताल’ में काम किया. ये सभी फिल्में जबरदस्त हिट रहीं.
Tags: Jackie Shroff, Shatrughan Sinha
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 16:20 IST