सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में ग्राम्य पर्यटन के लिए चयनित ग्राम मरकुड़ी मे ग्राम्य पर्यटन परामर्श संस्था संकल्प एन0जी0ओ0 द्वारा ग्रामीण महिलाओ एवं पुरुषो को 6 दिवसीय बैम्बू क्राफ्ट प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 6 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिला गंगा समिति सोनभद्र के कार्यक्रम अधिकारी (नमामि गंगे) श्री महेंद्र कुमार गौतम के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर महिलाओ को अजीविका वृद्धि हेतु बास से बने उत्पादों को बनाने व उसे पर्यटको को बेचकर अपनी आजिविका वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया। पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु शपथ दिलाई गयी व एक पेड़ माँ के नाम स्लोगन के साथ पंचायत भवन मरकुड़ी, विकास खंड नगवा मे महिलाओ के साथ वृक्षारोपण किया, श्री महेंद्र गौतम ने गाँव को पर्यटन के रूप मे विकसित करने व पर्यावरण, नदी एवं जल संरक्षण हेतु आम ग्रामीणो को वर्षा जल संचयन करने व प्लास्टिक मुक्त गाँव बनाने की अपील। इस मौके पर श्री सतपाल, वन दरोगा (चुर्क रेंज) ग्राम प्रधान श्री मनोज, गंगा वालंटियर, श्री अभिषेक यादव के साथ समूह की महिलाये व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।