Babita Phogat Statement on Vinesh Phogat Retirement: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के संन्यास की खबर से पूरा देश आहत है. पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश को ना तो कोई मेडल मिलेगा और ना ही उन्हें कोई रैंक दी जाएगी. उनका परिवार समेत पूरा देश इस खबर से दुखी है, लेकिन अब उनकी बहन बबीता फोगाट ने अपने बयान में विनेश की वापसी के संकेत दिए हैं. बबीता का कहना है कि विनेश ने इतना बड़ा फैसला लिया है, लेकिन उनके पिता महावीर सिंह फोगाट, विनेश से बात करके उन्हें मनाएंगे.
मैं भी हुई थी डिसक्वालीफाई – बबीता फोगाट
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बबीता फोगाट ने कहा, “मैं जानती हूं कि विनेश को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिसक्वालीफाई किया गया है. पूरा विश्व जानता है कि यह सब नियमों के तहत किया गया है. मैं अपनी ही बात करूं तो 2012 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में मुझे वजन में 200 ग्राम के अंतर के कारण खेलने नहीं दिया गया था. वजन के कारण ही मुझे सजा मिली, जिसकी वजह से मैं एशियाई चैंपियनशिप नहीं खेल पाई थी.”
रिटायरमेंट वापस लेंगी?
बबीता फोगाट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि उनके पिता, महावीर सिंह फोगाट रिटायरमेंट के संबंध में विनेश से बात करेंगे. बबीता ने आगे कहा, “विनेश ने जो संन्यास लेने का निर्णय लिया है, उससे पूरा परिवार दुखी है. परिवार ही नहीं बल्कि विनेश के रिटायर होने से सभी देशवासी दुखी हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि विनेश एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ी हो, दोबारा मेहनत करे और 2028 ओलंपिक्स में भारत को वह गोल्ड मेडल दिलाए, जो इस बार चूक के कारण नहीं मिल पाया. मेरे पिता ने भी कहा है कि वो विनेश से बात करेंगे और उसको दोबारा मैदान पर उतारेंगे.”
VIDEO | “She (Vinesh Phogat) was disqualified because she was overweight by 100 grams. The entire world knows this happened because of the rules. In 2012, even I was not able to play the Asian Championship because I was overweight by 200 grams. The entire country is upset with… pic.twitter.com/htC9sim6Co
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2024
यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat: विनेश के मामले पर राजनीति करने वालों को बबीता फोगाट का करारा जवाब; जमकर लगाई लताड़