सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाठ के अवसर पर दिनांक 09 अगस्त 2024 से क्रान्तिकारियों के सम्मान में विविधि प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, जिसकी रूप रेखा शासनादेशानुसार तैयार कर ली गयी है। 09 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष स्वछता अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा, शताब्दी महोत्सव जनपद में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष-पर्यन्त मनाये की तिथि निर्धारित की गयी है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह मनाया जायेगा। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्ष गाठ के शुभारम्भ की तिथि दिनांक 09 अगस्त 2024 को शहीद स्मारको, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। इस अवसर पर व्यापक स्तर पर किशोर एवं युवाओं के सहयोग एवं सहभागिता से उक्त आयोजन को सफल बनाया जायेगा। उक्त आयोजन को व्यापक एवं सफल बनाये जाने हेतु बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तकनीकी प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सरकारी एवं निजी संस्थानों के अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सम्पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। इस हेतु जनपद स्तर पर प्राथमिक/उच्चतर विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न संस्थाओं में निम्नानुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगितांए आयोजित किये जायेंगें।
‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ एवं 13 से 15 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की फोटो/वीडियो/सेल्फी संस्कृति विभाग के पोर्टल पर https://culturalevents.in अपलोड करें, उक्त फोटो/वीडियो/सेल्फी ‘नमो’ एप एवं भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये पोर्टल पर https://harghartiranga.com भी अपलोड किये जायेंगे।