Ghatampur News: मामूली विवाद में एक पक्ष से दस तो दूसरे से चालीस हजार रुपये वसूलने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात दो दरोगाओं पर कार्रवाई के बाद गुरुवार को घाटमपुर थाने के चार वसूलीबाज दरोगाओं समेत आठ पुलिसकर्मियों को डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मामूली विवाद की जांच के दौरान कार्रवाई का डर दिखाकर एक पक्ष से 10 हजार और दूसरे पक्ष से 40 हजार रुपये वसूले थे।
घाटमपुर के पतारा कस्बा निवासी रामलखन तिवारी का मोहल्ले के ही बेरिया के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। इस मामले में कुछ साल पहले शिकायत की गई थी। जांच के दौरान जमीन की खतौनी बेरिया के नाम पर निकली थी। बेरिया ने पुलिस को बताया कि उसने लगभग 20 साल पहले केवड़िया गांव निवासी ओमप्रकाश यादव को एक प्लॉट का बैनामा किया था। इसमें ओमप्रकाश ने डीपीसी भरवाने के साथ बाउंड्री का निर्माण कराया था। एक महीने से प्लॉट पर निर्माण जारी था। इसकी शिकायत रामलखन तिवारी ने 19 जुलाई को पुलिस अधिकारियों से की तो पतारा चौकी के पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया।