Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया. उन्होंने भारत के लिए जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. नीरज का यहां तक सफर बेहद दिलचस्प रहा है. वे इससे पहले गोल्ड भी जीत चुके हैं. लेकिन नीरज का पेरिस ओलंपिक्स का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. उन्होंने इस दौरान कुल छह प्रयास किए. लेकिन पांच प्रयास फाउल हो गए. नीरज का एक अटेम्प्ट ही इतना कारगार रहा कि वे सिल्वर मेडल जीत गए.
नीरज का पहला प्रयास फाउल हो गया था. लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में कमाल कर दिया. नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. इसके बाद तीसरा, चौथा, पांचवां और छठा प्रयास फाउल रहा. लेकिन नीरज का दूसरा प्रयास इतना कारगार रहा कि वे सिल्वर जीतने में कामयाब हो गए. नीरज के इवेंट में कुल 12 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. इस दौरान नीरज ने 10 एथलीट्स को पीछे छोड़ दिया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ही नीरज से आगे रहे.
अगर अरशद नदीम की बात करें तो उनका पहला प्रयास फाउल रहा. लेकिन दूसरे में ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया. अरशद ने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. अरशद ने तीसरे प्रयास में 88.72 का आंकड़ा छुआ. इसके बाद चौथे में 79.40 और पांचवें में 84.87 मीटर की दूरी तक भाला गया. उनका आखिरी प्रयास भी कारगर रहा. उन्होंने छठे प्रयास में भाले को 91.79 मीटर की दूरी तक फेंका.
बता दें कि नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी गोल्ड जीता था. इसका आयोजन बुडापेस्ट में हुआ था. नीरज ने डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद 2023 में सिल्वर जीता था. वे एशियन गेम्स 2018 और 2022 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी गोल्ड जीता था. नीरज इसके साथ-साथ और भी जगह पर कमाल दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? डिसक्वालीफिकेशन के मामले पर CAS ने दिया बड़ा अपडेट