शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीना चौकी क्षेत्र के एनसीएल बीना परियोजना में कोयला लोड करने वाले तमाम लगभग हजारों की संख्या में ट्रेलर चालक लापरवाही करते हुए सड़क के दोनों तरफ ट्रेलर को खड़ी कर देते हैं जिसके कारण रोजाना कई घंटे तक जाम की स्थिति बन जाती है जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। इसको लेकर शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर द्वारा शनिवार को एनसीएल बीना के अधिकारियों समेत कुल 17 लोगों पर शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करने को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। लेकिन एनसीएल बीना परियोजना के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जिसके कारण आज भी उसी प्रकार से सड़क के दोनों तरफ ट्रेलर चालक ट्रेलर खड़ी कर रहे हैं।
अपनी इस हरकत से कोई बाज नहीं आ रहे है। बता दें कि अनपरा से लेकर शक्तिनगर तक रोजाना जाम का आलम होने के कारण लोगों को आवा जाही करने में काफी दिक्कतें होती हैं। बता दें की लापरवाही के कारण अब तक अनगिनत मौत हो चुकी है। पुलिस की इस कार्यवाही का एनसीएल समेत ट्रांसपोर्टर पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।