सिंगरौली/सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर आयोजित किया गया। इस दौरान सीएमडी एनसीएल श्री बी.साईराम, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना व योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री रविन्द्र प्रसाद, एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उप-महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री राजेश चौधरी ने नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने नशा मुक्त भारत हेतु एकजुट होकर अपने समुदाय, परिवार, मित्र व स्वयं को नशामुक्त करने की शपथ ग्रहण की। एनसीएल की सभी परियोजना एवम् इकाइयों में भी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने 15 अगस्त, 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान कि शुरुआत की थी जिसे अगस्त 2023 से देश भर में लागू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में आम जन तक जागरूकता फैलाना है। यह नशे के आदी लोगों तक पहुंचने और उसकी पहचान करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों, स्कूलों आदि पर ध्यान केंद्रित करता है।