शक्तिनगर/सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,’एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर’ सोनभद्र एवं एनटीपीसी परिसर “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई प्रथम, द्वितीय व तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में 13 अगस्त 2024 को “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत परिसर प्रभारी डाॅ प्रदीप कुमार यादव, डॉ प्रभाकर लाल, अजय लक्ष्मी और डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय (कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा स्थानीय छात्र-छात्राओं को तिरंगा वितरित किया गया। इस अवसर पर सहभागियों को संबोधित करते हुए डाॅ प्रदीप कुमार यादव ने राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने तिरंगा को हम सभी नागरिकों का आन, बान और शान बताया और तिरंगा सम्मान को हर भारतवासी का राष्ट्रधर्म स्वीकार किया। अजय लक्ष्मी ने अपने सम्बोधन में तिरंगा को सम्मान के साथ घर-घर पहुँचाने का संकल्प दोहराया और स्वयंसेवकों से मर्यादित होकर यह कार्य करने का सुझाव दिया।
डाॅ प्रभाकर लाल ने सहभागियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में अजय लक्ष्मी और डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने एमजीआर बस्ती, शिवाजीनगर और प्रेमनगर का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों को ससम्मान तिरंगा का वितरण किया और इसे मर्यादित तरीके से फहराने का आग्रह भी किया। इस आयोजन से स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में डॉ रागिनी श्रीवास्तव, डॉ छोटेलाल प्रसाद-पीआरओ, डाॅ अपर्णा त्रिपाठी, डाॅ मृतुंजय कुमार पाण्डेय, डाॅ रणबीर प्रताप सिंह, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, डॉ रजनीकांत राम, संदीप, पूनम, विनित, रोहित, प्रतिज्ञा, पूजा, ऋषी, काजल, देवा साहनी, किशोरी की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।