नई दिल्ली. गुरुचरण सिंह TMKOC में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते नजर आते थे. हालांकि, उन्होंने 2020 में शो छोड़ दिया था. इस साल की शुरुआत में वह कहीं गायब भी रहे. जब गुरुचरण सिंह घर लौटे तो उनकी मुलाकात मुंबई में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी से हुई.
गुरुचरण सिंह अब फिर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में के सोढ़ी का किरदार निभाना चाहते हैं. न्यूज 18 शोशा से भी उन्होंने खास बातचीत में इस शो और अपने काम को लेकर काफी कुछ बताया था. बुधवार को, शो के प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया था कि जब वे शो के मेकर्स से मिले तो गुरुचरण सिंह ने मोदी से उन्हें शो में वापस लेने की गुजारिश की थी.
बलविंदर सिंह को बाहर कर करना चाहते हैं काम
खबर तो ये भी है कि गुरुचरण ने निर्माता से बलविंदर सिंह सूरी को शो से बाहर करने और शो में खुद सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए भी गुजारिश की है. बलविंदर जो वर्तमान में लोकप्रिय शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही में जब वह मुंबई में असित मोदी से मिले, तो उन्होंने उनसे बलविंदर (सिंह सूरी) को शो से बाहर करने की बात की थी.
न्यूज 18 इंग्लिश की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि जब गुरुचरण ने मेकर्स को बलविंदर को हटाने के लिए कहा कि वह शो में वापसी करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने दबाव भी बनाया. लेकिन बात नहीं बनी. असित के पास बलविंदर को अचानक हटाने का कोई कारण नहीं था और इसलिए उसने गुरुचरण को साफ मना कर दिया.
बता दें कि अंदरूनी सूत्र ने गुरुचरण सिंह के उस आरोप पर भी खुलासा किया है कि साल 2012 में बिना किसी सूचना के उन्हें शो से हटा दिया गया था. सिंह के बयानों के उलट, सूत्र ने दावा किया कि अभिनेता को TMKOC छोड़ने के लिए कहने से पहले चार महीने का नोटिस दिया गया था.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 18:12 IST