Banda News: युवती की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
युवती की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव के मजरा खेता डेरा में गुरुवार की सुबह घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में जानवरों का गोबर डालने गई युवती की करंट लगने से मौत हो गई। खेता डेरा के रामकृपाल निषाद की बड़ी बेटी रीतू गुरुवार सुबह जानवरों का गोबर लेकर घर के पास के ही खेत में डालने के लिए गई थी।
जहां पर अन्ना मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने लोहे के कटीले तार लगा रखे हैं। उन्हीं तारों की चपेट में आने से युवती झुलस गई। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत ही परिजनों के साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामकृपाल निषाद तथा अंजू देवी के दो बेटी तथा दो बेटा थे। जिसमें से मृतका सबसे बड़ी बेटी थी। उसके बाद दो बेटे करन तथा अर्जुन हैं फिर एक बेटी थी।