Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और स्नेह का पर्व है. पंचांग (Panchang) के अनुसार हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) के दिन मनाया जाता है, जोकि अगस्त के महीने में पड़ता है. इस साल 19 अगस्त 2024 को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (Rakhi) बांधेगी.
रक्षाबंधन में राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधी जाती है. वहीं खासकर भद्राकाल (Bhadra Kaal) में राखी बांधने से बचना चाहिए. यही कारण है कि राखी बांधने से पहले सभी लोग मुहूर्त जरूर देखते हैं. क्योंकि अशुभ मुहूर्त में राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है.
लेकिन पंचांग के अनुसार इस साल रक्षाबंधन पर सुबह के समय राखी बांधने के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. यानी सुबह के समय बहनें भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकेगी. ऐसे में जान लीजिए रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए क्या है शुभ मुहूर्त और किस समय बांधी जा सकेगी भाई को राखी.
राखी बांधने के लिए सुबह नहीं कोई मुहूर्त (Rakhi tie Muhurat)
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन सुबह 3 बजकर 4 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी, जिसका समापन रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा. पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहने पर भी सुबह राखी नहीं बांधी जा सकेगी, क्योंकि इस दिन सूर्योदय से पूर्व ही भद्रा (Bhadra) का साया रहेगा, जिसकी समाप्ति दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर होगी.
दरअसल भद्रा काल में राखी बांधना बहुत अशुभ होता है. मान्यता है कि, रावण (Ravana) की बहन के भद्रा काल में राखी बांधी थी, जो उसकी मृत्यु का कारण बना. इसके बाद से ही भद्रा में कोई भी बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती है.
ऐसे में आप दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद आप भाई को राखी बांध सकती हैं. क्योंकि इस समय भद्रा समाप्त हो जाएगी. वहीं राखी बांधने के लिए दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच सबसे शुभ समय रहेगा.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: राखी बंधवाते समय हाथ में क्यों रखते हैं नारियल, क्या है इसके पीछे मान्यता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.