शेखर होम (वेब सीरीज)
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
शेखर होम (वेब सीरीज)
कलाकार
के के मेनन
,
रणवीर शौरी
,
शरनाज पटेल
,
रुद्रनील घोष
,
दिब्येंदु भट्टाचार्य
,
रसिका दुग्गल
और
कीर्ति कुलहरि आदि
लेखक
अनिरुद्ध गुहा
,
निहारिका पुरी
और
वैभव विशाल (शेरलॉक होम्स पर आधारित)
निर्देशक
श्रीजित मुखर्जी, रोहन सिप्पी
निर्माता
समीर गोगाटे
ओटीटी:
जियो सिनेमा
रिलीज:
14 अगस्त 2024
ऐसा अक्सर ही होता है सिनेमा में। और, ये नया भी नहीं है। निर्देशक बंगाल से है तो उसकी जासूसी कहानियां अब भी सत्यान्वेषी व्योमकेश बख्शी और फेलु दा से आगे नहीं निकल पाती हैं। भद्रलोक की दिक्कत ये है कि देश विदेश घूम आने के बाद भी उनको हिंदी से दिक्कत हैं। श्रीजित मुखर्जी तो ऑन रिकॉर्ड कह चुके हैं कि हिंदी को वह राष्ट्र की भाषा का दर्जा नहीं देते। लेकिन, शोहरत के लिए वह बार बार हिंदी सिनेमा की तरफ ही भागते हैं। उनकी नई कोशिश शेरलॉक होम्स की कहानियों का एक बेहद दोयम दर्जे का हिंदी अनुकूलन है। रचयिता में उनका नाम भी शामिल है लिहाजा इस सीरीज की सबसे कमजोर कड़ी वह ही हैं। निर्देशकों में उनका नाम पहले के चार एपिसोड में है और बाकी के दो एपिसोड के ‘गुनहगार’ हैं रोहन सिप्पी। रोहन सिप्पी पर भी श्रीजित का ऐसा खुमार चढ़ा दिखता है कि बस, पूछो मत!