अनपरा/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत जमशीला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को एनसीएल कृष्णशिला के संविदा कम्पनी ने जेल भेजनें की धमकी दी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सुरक्षा एवं कार्यवाही के लिए एनसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा हैं।
बता दे कि मंगलवार को ग्राम जमशीला के प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने एनसीएल प्रबंधन को लिखे पत्र में बताया कि कृष्णशीला सीएचपी का कार्य संविदा कंपनी प्रभा कांटीन्यूस सर्विसेस द्वारा संचालित होता है। कंपनी के प्रबंधक ने धमकी दिया है कि हमारी कंपनी प्रशासन एवं शासन में बहुत पहुंच रखता है आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आपको हम जब चाहेंगे तब जेल भेज देंगे वर्ना आप हमारे खिलाफ पत्र लिखना बन्द करे। कमलेश सिंह ने प्रबंधन को पूर्व में भी पत्र दिए थे। पत्र का जबाब मांगते हुए कहा कि आपके द्वारा अभी तक पत्र पर कोई संज्ञान नही लिया गया है और ना ही कोई कार्यवाही की गयी है जो कि शक के दायरे में प्रतीत होता है। अगर मुझपर कोई जान-माल का नुकसान या फर्जी मुकदमें कराये जाते हैं तो इसमें शासन, प्रसासन और प्रबंधन कि संलिप्तता मानी जायेगी। अतः संविदा कर्मियों के हो रहे शोषण और दिए जा रहे एचपीसी से कम मानदेय को जल्द से जल्द प्रबंधन जाँच कर कार्यवाही करें। अन्यथा आमरण अनशन को मजबूर होगा।