छह साल के बच्चे को पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के ग्वालटोली थानाक्षेत्र में 18 वर्षीय पड़ोसी ने घर के बाहर खेल रहे छह साल के मासूम को चाकलेट देने के बहाने पार्क में लेकर जाकर कुकर्म का प्रयास किया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नियत से गमछे से उसका हाथ पैर बांधकर पार्क में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे गंभीर हालत में हैलट ले गई। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे देर शाम गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ग्वालटोली निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उनका 6 वर्षीय भतीजा सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद अचानक से लापता हो गया। देर रात सिटीमेट पार्क में मरणासन्न हालत में मोहल्ले के लोगों को पड़ा मिला।
उसके हाथ पैर गमछे से बंधा और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था। उसके कराहने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने उनके परिजन और ग्वालटोली थाने पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उर्सला में भर्ती कराया।
इस गंभीर मामले के बाद भी ग्वालटोली पुलिस ने कमिश्नरेट के बड़े अधिकारियों से मामले को छिपाया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने निर्देश एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर को दिए। एडिशनल सीपी ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार को अस्पताल जाकर बयान लेने के साथ ड़ॉक्टर से बातचीत कर आरोपी के गिरफ्तारी के निर्देश दिए।