बारिश में डॉ धरने पर एसएन मेडिकल कॉलेज ओपीडी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की 10 दिनों से चल रही हड़ताल से हालात बिगड़ गए हैं। ओपीडी बंद रहने से बुधवार को भी मरीजों को इलाज नहीं मिला, जांचें भी नहीं हो सकीं। घंटों इंतजार कर मरीज लौट गए। नए मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं। करीब 50 फीसदी बेड खाली हो गए हैं।
एसएन में सर्जरी, मेडिसिन, हड्डी, बाल रोग, टीबी एवं वक्ष रोग विभाग, ईएनटी समेत अन्य विभाग में 976 बेड हैं। सामान्य दिनों में 70-80 फीसदी बेड भरे रहते हैं। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म, हत्या के विरोध में 10 दिनों से ओपीडी बंद है। औसतन ओपीडी के जरिए एक दिन में 60-65 मरीज भर्ती होते थे।