सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक को 21.08.2024 एवं 22.08.2024 को नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिंवेशन एण्ड कन्ट्रोल ऑफ कैंसर, डायविटीज, कार्डियोवेस्कुलर डिजीज एण्ड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएसएनपीएनसीडी) कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा० प्रेम नाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल एनसीडी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा० मोनिका सिंह, गाईनोकोलॉजिस्ट, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र द्वारा, जनपद में कार्यरत 1 महिला चिकित्सक एवं 66 सीएचओ एवं 12 एएनएम (प्रथम एवं द्वितीय बैच) को सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसके पश्चात् उपकेन्द स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर सीएचओ द्वारा सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग का कार्य किया जायेगा। जिससे कि आम जनमानस को उक्त बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए ससमय सकीनिंग कर सर्वाइकल कैंसर के लक्षणो की पहचान कर उपचार हेतु उच्च स्वास्थ्य इकाईयो पर रेफर कर उपचार कराया जा सके।