UP Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश में हो रही 60 हजार से अधिक पदों पर सीधी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैद है. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी को निर्देश दिए जा चुके हैं. डीजीपी ने अपने निर्देश में सभी कमिश्नरेट और पुलिस कप्तानों को चप्पे चप्पे की निगरानी रखने के निर्देश देने के साथ ही संदिग्धों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए हैं.
डीजीपी की तरफ से परीक्षा केंद्रों के आसपास सीसीटीवी कैमरों को भी क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिन आठ जिलों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है वहां भी सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत रखने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा है की परीक्षा केंद्रों के प्रवेश स्थलों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं जिसमें महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मी मौजूद हों. निर्देश में यह भी कहा गया है की परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी फोटोकॉपी मशीन की दुकानों, साइबर कैफे, मोटरसाइकिल स्टैंड आदि की सही ढंग से चेकिंग की जाए.
यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने पर विशेष जोर
डीजीपी ने अपने निर्देश में प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र तक और उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षकों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं सोशल मीडिया सेल और एलआईयू को और अधिक सक्रिय और सतर्क रहने को कहा है. डीजीपी ने बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया है.
ड्रोन से होगी परीक्षा केंद्रों के आसपास हॉटस्पॉट की निगरानी
सीएम योगी ने भी इस परीक्षा को लेकर डीजीपी समेत सीनियर अफसरों के साथ बैठक की थी और व्यवस्था की जानकारी ली थी. सीएम योगी के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों के आसपास हॉटस्पॉट की निगरानी ड्रोन से कराई जाएगी. वहीं अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को कायम रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निष्क्रिय करने के लिए जैमर भी लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में तैयार होंगे.
लखनऊ के चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड का कोर्ट ने 7 साल बाद सुनाया फैसला, आठ दोषियों को उम्रकैद