मुंबई. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 अगस्त को रिलीज हुई. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी और प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हुई. फिल्म के ओटीटी रिलीज के बाद सोशल मीडिया इस फिल्म और प्रभास के कैरेक्टर की चर्चा कर रहे हैं. प्रभास के किरदार को लेकर अरशद वारसी ने हाल में एक स्टेटमेंट दिया, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन फिल्म के ओटीटी रिलीज के बाद सब मान रहे हैं कि प्रभास के बारे में अरशद ने जो कहा, वो सही है.
‘कल्कि 2898 एडी’ की डिजिटल रिलीज़ के बाद से प्रभास की फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कुछ लोगों ने का मानना है कि फिल्म अच्छी है. कई अच्छे सीक्वेंस और कहानी है. लेकिन कई लोगों लोगों का मानना है कि प्रभास के किरदार भैरव के बारे अरशद ने जो जोकर वाली बात कहीं हैं, उसे उन्होंने बिल्कुल भी गलत नहीं कहा है.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी इससे भी अच्छी हो सकती थी. फिल्म में कुछ अच्छे सीन हैं. मुझे ‘अवतार’ ने अट्रैक्ट किया. उम्मीद है कि आगे का पार्ट इससे ज्यादा अच्छा होग. सिर्फ एक हॉलीवुड की सस्ती साइंस-फिक्शन का कबाड़ बनकर न रह जाए. अरशद वारसी गलत हैं. जोकर तो फनी होते है और प्रभास तो फनी भी नहीं थे.”
प्रभास को यूजर ने बताया जोकर.
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरशद वारसी ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्हें प्रभास का किरदार पसंद नहीं आया और इस बारे में आलोचना की जानी चाहिए. प्रभास ‘कल्कि 2898 एडी’ में सच में एक जोकर थे, फिल्म में उनके सारे सीन बहुत ही खराब थे.”
अरशद वारसी को यूजर ने किया सपोर्ट.
प्रभास को बताया एवरेज एक्टर
एक और यूजर ने लिखा, “मैंने अभी-अभी कल्कि देखी है और अरशद वारसी ने जो कहा, मैं उससे सहमत हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्रभास निस्संदेह पैन इंडिया स्टार हैं… लेकिन ‘बाहुबली’ को छोड़कर, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसे एक्टिंग मास्टरक्लास कहा जाता है… वे सबसे ज्यादा ऑडियंस खींचने वाले हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में वे बहुत एवरेज हैं… मानें या न मानें… अरशद वारसी सौ प्रतिशत सही हैं… प्रभास का कल्कि लुक बहुत ही खराब है.”
प्रभास को एवरेज एक्टर बताया.
सास्वत चटर्जी ने किया प्रभास को सपोर्ट
‘कल्कि 2898 एडी’ में कमांडर मानस का किरदार निभाने वाले सास्वत चटर्जी ने इंडिया टुडे से कहा, “मैं अरशद वारशी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, यह उनकी राय है, मेरी नहीं. सच तो यह है कि प्रभास एक लार्जर देन लाइफ दिखते हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस असाधारण है. वह इस रोल के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन. वह फिल्म में अमेजिंग दिखे हैं.”
Tags: Actor Prabhas, Arshad warsi
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 08:16 IST