मुरादाबाद के परीक्षा केंद्र पर लगी लाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद जिले के 26 केंद्रों पर शुक्रवार से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हुई। पांच दिन चलने वाली इस परीक्षा की प्रत्येक पाली में 11 हजार 712 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पिछली भर्तियों में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
शुक्रवार को पहली पाली में पहले दिन की परीक्षा हुई। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों के जूते-चप्पल उतरवाकर जांच की गई। प्रत्येक केंद्र पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीमें तैनात रहीं। परीक्षा के लिए देर रात तक शहर में बसों, ट्रेनों व निजी वाहनों से अभ्यर्थी पहुंचते रहे। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर बस अड्डे पर भीड़ रही।
उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए फरवरी माह में परीक्षा कराई थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। तब मुरादाबाद में 56 केंद्र बनाए गए थे और दो दिन परीक्षा चली थी। अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा दो पाली में होगी।
सुबह की पाली 10 से दो बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी। शहर में पांच दिन में 1 लाख 17 हजार 120 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक पाली में 11 हजार 712 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस और आधार वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षा कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अलावा सीओ स्तर के अधिकारी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी चेक करते रहेंगे। डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।