Janmashtami 2024: जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास और पवित्र माना जाता है. ये पर्व प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण के भक्त पूरी श्रद्धा भाव से मनाते हैं. भारत में इसे श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णअष्टमी और श्रीजयंती जैसे नामों से जानते हैं.
इस दिन व्रत रखने से भगवान कृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल कृष्ण भगवान का 5251 वां जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसको लेकर मथुरा में जोरों शोरों से तैयारी शुरू हो चुकी है.
मथुरा में इस बार क्या है खास
श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा की जितनी होली प्रसिद्ध है उतनी ही यहां की जन्माष्टमी भी, जिसके चर्चे देश-विदेश तक फैले हैं. इस बार मथुरा में कृष्ण भगवान का 5251 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है.
इस बात की जानकारी श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस बार ठाकुर जी पदमकांती पुष्प बंगले में विराजेंगे. वही ठाकुर जी का आगमन रजत कमल पुष्प में होगा, जिससे भक्त उनके सुंदर स्वरूप के दर्शन कर सकेंगे.
इस बार जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में 25 अगस्त के दिन 5251 दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा. वही इस अवसर पर ठाकुर जी का पहला अभिषेक स्वर्ण मंडित रजत कामधेनु गौ माता करेंगी. श्री कृष्ण जी के जीवन के मुख्य क्षणों को सजीवता के साथ दिखाया जाएगा.
वही श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें जन्मस्थान के दर्शन करने के लिए निरंतर प्रवेश दिया जाएगा. श्राद्धलु प्रातः 5:30 बजे से रात 1:30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. जन्मभिषेक के दौरान परम पूज्य महंत श्री नित्य गोपाल दास महाराज भी उपस्थित रहेंगे.
एडवाइजरी हुई जारी
इस बार मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. ऐसे में अगर आप मथुरा जाने की योजना बना रहे हैं तो इन एडवाइजरी को जान लें –
- बाहर से आने वाले भक्तों को कीमती वस्तुएं न लाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही कम सामान के साथ मथुरा आने का आग्रह किया है.
- मोबाइल, पर्स, ज्वेलरी और कीमती सामान लेकर न आने को कहा है क्योकि भीड़ में चोर और जेबकतरों की पहचान कर पाना मुश्किल काम है.
- भीड़ के चलते बूढ़े, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे या श्वास संबंधी मरीजों को मंदिर में न आने की अपील की है.
- मुख्य पर्व होने के कारण दर्शन करने आने वाले भक्तों मथुरा में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपनी तैयारी के साथ मथुरा आए.
यह भी पढ़े- Janmashtami 2024 Date: बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 26 या 27 अगस्त कब मनेगी ? यहां जानें पूरा शेड्यूल