बीना/सोनभद्र। बीना क्षेत्र के समाज सेवियों ने सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से आम लोगों की सुरक्षा हेतु बीना प्रबंधक से गले में रेडियम पट्टी लगाने की मांग की हैं। इससे पशुओं की सुरक्षा के साथ साथ सफर करने वाले आम लोग भी सुरक्षित रहेंगे। देखना यह होगा कि कब तक आम राहगीरों को इनसे निजात मिल पता है।
बता दें कि शनिवार को रोहित भारती ने एनसीएल प्रबंधन से मांग करते हुए कहा है कि सड़क पर घूम रहे पशुओं से आये दिन लोग टकराकर घायल हो जाते है तो वही रात मे बड़ी वाहन प्रकाश के आभाव मे पशुओं को टक्कर मार देते है जिससे पशु या तो घायल सड़क पर पड़े रहते है या तो उनकी मृत्यु हो जाती है। रेडियम पट्टी लग जाने से वाहन चलाने वाले को भी काफ़ी सहूलियत होगा। प्रबंधन को लिखें पत्र में बताया कि आये दिन रोड पर गाय और अन्य जीव जंतु बैठे रहते हैं और रात के अँधेरे में दिखाई नही देने से वाहन चालक घायल हो जाते है जिससे उनकी मृत्यु भी हो जा रही है। श्री भारती ने एनसीएल महाप्रबन्धक से पशुओं की सुरक्षा के लिए लगभग पांच सौ गले की रेडियम बेल्ट या पट्टी उपलब्ध कराएं जाने की मांग की है। इससे जीवों के साथ साथ आम राहगीरों की भी सुरक्षा होगी।