लखनऊ। विभिन्न अवसरों, उत्सवों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के समय ट्रेनों द्वारा आवागमन करने वाले रेल यात्रियों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा सदैव अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन किया जाता है। इसी क्रम में विगत 23,24 एवं 25अगस्त को आयोजित यूपी कांस्टेबल परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की दिशा में कार्य करते हुए मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,श्री एस.एम.शर्मा के दूरदर्शी एवं कुशल दिशा निर्देशन में एक प्रभावी नीति का निर्माण किया गया। जिसपर अमल करते हुए इस अवधि में आने जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी जं. सहित प्रमुख स्टेशनों से कुल 25 विशेष परीक्षा स्पेशल यात्री गाड़ियों को अलग अलग स्थानों के लिए चलाया गया। इन गाड़ियों से कुल 61950 परीक्षार्थियों ने सकुशल आवागमन किया।
इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर हेल्प डेस्क, भीड़ को संभालने और मार्गदर्शन करने के लिए अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मचारी और आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए जिन्होंने चौबीस घंटे यात्रियों की सहायता की। इसके अतिरिक्त नियमित यात्री गाड़ियों में परीक्षार्थियों हेतु अतिरिक्त कोच लगाए लगाए गए जिनमें लगभग 62000 यात्रियों ने यात्रा की। इसके साथ ही स्टेशन पर खानपान का शुद्ध और पौष्टिक सामान, पानी, सुरक्षा और स्वच्छता के भी व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए ताकि यात्री एवं परीक्षार्थी इनका लाभ उठा सकें। स्टेशन के प्लेटफार्मों एवं परिसर में इन विशेष गाड़ियों की नियमित उद्घोषणा की गई ताकि यात्री अपनी गाड़ी पर सही समय पर आ सकें। लखनऊ स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, राज्य सरकार के सहयोग से स्टेशन के बाहर परीक्षार्थियों के लिए एक होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई थी। इस होल्डिंग एरिया में परीक्षार्थी आराम से रुक सकते थे और अपनी आगे की यात्रा कर सकते थे।