एएसपी कासगंज करेंगे जांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहपऊ पुलिस पर धाधऊ के ग्राम प्रधान व उनके बेटे के साथ अभद्रता, मारपीट के मामले में 26 अगस्त को आईजी रेंज शलभ माथुर से शिकायत की गई। सादाबाद के रालोद विधायक प्रदीप चौधरी गुड्डू के साथ प्रधान आईजी से मिलने पहुंचे और पूरा वाकया बताया।
आईजी स्तर से उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया गया है और पुलिस पर लगे आरोपों की जांच दूसरे जनपद में यानि कासगंज के एएसपी को सौंपी है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी।
वाकया 24 अगस्त का है। यहां ग्राम समाज की भूमि से संबंधित मामले को लेकर धाधऊ के प्रधान समाधान दिवस में गए थे। वहां से राजस्व टीम व पुलिस मौके पर गई थी। पहले मौके पर पुलिस ने प्रधान व उनके बेटे से अभद्रता की। आरोप है कि फिर थाने लाकर मारपीट कर दी। उनके बेटे को हिरासत में ले लिया। थानेदार पर भी अभद्रता व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगा।
यह विषय 26 अगस्त को उनके समक्ष आया है। इस मामले में प्रधान पक्ष को भरोसा दिलाया गया है और मामले की जांच हाथरस से हटाकर दूसरे जिला कासगंज के एएसपी को दी गई है। वह जांच कर मामले में जो भी रिपोर्ट देंगे। उसके अनुसार अनुशासनात्मक व विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए।-शलभ माथुर, आईजी रेंज