सोनभद्र। ओबरा बांध के कैचमेन्ट एरिया में स्थानीय वर्षा व कैचमेन्ट एरिया का जल बांध के अपस्ट्रीम में आने के कारण बांध का जलस्तर 193.24 मी० हो जाने तथा जलस्तर में लगातार वृद्धि के फलस्वरूप 26 व 27 अगस्त 2024 की रात्रि में 12.24 बजे स्थानीय स्तर पर आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए गेट सं० 8 को 2.5 फीट खोला गया तथा इसी गेट को 1.00 बजे 5 फीट खोला गया, परन्तु ओबरा बाँध के जलस्तर में अपेक्षित कमी न होने के कारण 2.34 बजे दूसरा गेट (गेट नं0 6) को भी 5 फीट खोल दिया गया। यह जानकारी जिलाधिकारी श्री बी0एन0सिंह ने दी है। इसके साथ ही ओबरा बाँध पर स्थापित जल विद्युत की तीनों टरबाइनें चल रही है। जिससे लगभग 10540 क्यूसेक पानी गेटों के माध्यम से तथा 18000 क्यूसेक पानी टरबाइनों के माध्यम से निकल रहा है। 27 अगस्त, 2024 को प्रात 8.08 बजे ओबरा डैम का जल स्तर 193.03 मीटर होने के बाद एक गेट (गेट न0.6) को बन्द कर दिया गया है। सूचनीय है कि रिहन्द बांध का जलस्तर पूर्ण क्षमता 870 फीट के सन्निकट 868.30 फीट हो गया है तथा वर्षा का क्रम जारी है। रिहन्द बाँध के गेट भी शीघ्र ही खुलने वाले है। रिहन्द बाँध के गेटों से निस्सरित समस्त जल ओबरा बाँध के गेटों से निस्सरित होते हुये सोन नदी में प्रवाहित होगा। इस प्रकार ओबरा बांध के गेटों का कालान्तर में अधिक संख्या में खोला जाना अवश्यम्भावी है जिससे ओबरा बांध के डाउन स्ट्रीम में रेणु नदी/सोन नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने बताया कि ओबरा बाध परिक्षेत्र के डाउन स्ट्रीम में रेणु नदी/सोन नदी में बाढ़ की सम्भावित स्थिति के दृष्टिगत सम्बन्धित जिला/तहसील/ ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति से भिज्ञ कराते हुए सचेत करने/कराने हेतु निर्देशित किया जाये।